उत्तराखण्ड ज़रा हटके नैनीताल

नैनीताल में खौफ पर शिकंजा, आदमखोर तेंदुआ वन विभाग के कब्जे में….

ख़बर शेयर करें -

नैनीतालधारी विकासखंड के कुलोरी गांव में महिला की दर्दनाक मौत के बाद क्षेत्र में फैली दहशत के बीच वन विभाग को बड़ी सफलता मिली है। वन विभाग की टीम ने बुधवार को इलाके में सक्रिय एक तेंदुए को पकड़कर रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। तेंदुए के पकड़े जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

यह भी पढ़ें 👉  रूद्रपुर प्रशासन की बड़ी तैयारी: 26 जनवरी और 27 जनवरी को विशेष आयोजन होंगे….

बताया जा रहा है कि कुलोरी गांव के खुटियाखाल क्षेत्र में महिला पर जानलेवा हमला करने के बाद से तेंदुआ लगातार गांव के आसपास घूम रहा था, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ था। घटना के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाई और पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, 1 से 12 तक के स्कूल बंद….

वन विभाग की टीम ने रणनीति के तहत कार्रवाई करते हुए तेंदुए को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। पकड़े गए तेंदुए को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि पकड़ा गया तेंदुआ ही महिला पर हमले का जिम्मेदार है या नहीं।

तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की कार्रवाई पर संतोष जताया है, हालांकि क्षेत्र में अभी भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय बाहर निकलने से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी से हरीश रावत तक, कुरुक्षेत्र में कांग्रेस नेताओं ने दिए जीत के गुर….