उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

रूद्रपुर महानगर अध्यक्ष पद के लिए सीपी शर्मा के नाम की की गई घोषणा…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रूद्रपुर महानगर अध्यक्ष पद के लिए सीपी शर्मा के नाम की घोषणा की है। सीपी शर्मा अब तक कार्यकारी महानगर अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे थे। महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा के स्थान पर अब सीपी शर्मा को यह दायित्व सौंपा गया है। महानगर अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी मिलने पर सीपी शर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा समेत पूरी प्रदेश कमेटी का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी बोले – "भाजपा अफवाहों से नहीं, कार्यशैली से चलती है….

 

सीपी शर्मा ने कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है उस पर पूरी निष्ठा से काम करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर सभी को एकजुट करने का प्रयास किया जायेगा। सीपी शर्मा ने कहा कि निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन को महानगर में एकजुट करने के लिए सभी को साथ लेकर चलेंगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

सीपी शर्मा ने कहा कि उनका किसी से कोई बैर नहीं है उनके लिए पार्टी सर्वोपरि है। किसी के मन में भी उनके लिए कोई द्वेष है तो उसे दूर करने के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के से जुड़े हर व्यक्ति के लिए उनके दिल में सम्मान है। यह समय आपसी मतभेदों को भुलाने का है, ताकि आगामी निकाय चुनाव में और लोकसभा चुनाव में पार्टी का परचम लहराये।