उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर थम नही रहा कांग्रेस का विरोध……….

ख़बर शेयर करें -

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  दिया सांकेतिक धरना…..

रामनगर- राहुल गाँधी की सदस्यता समाप्त करने के मामले को केंद्र सरकार का तानाशाही रवैये बताते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ रामनगर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज नगरपालिका रामनगर में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सांकेतिक धरना दिया। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा व आलोचना की।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

 

उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार लोकतंत्र को समाप्त कर रही है, अभिव्यक्ति की आजादी को छीन रही है, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है, सत्य की आवाज को दबा रही है, आज राहुल गांधी जी जिस प्रकार से देश के जनता की आवाज को संसद व सड़कों में उठा रहे हैं

 

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

उससे भाजपा तिलमिला उठी है और कानून की आड़ लेकर राहुल गांधी की संसद सदस्यता को समाप्त किया है। इस तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस पार्टी गांव से लेकर पूरे देश में अभियान चलाएगी ।

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….