उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हंगामा सदस्य बैठे धरने पर……

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर- टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं और वर्क ऑर्डर जारी नहीं किये जाने के विरोध में जिला पंचायत के कई सदस्यों ने जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हंगामा किया और मांगों को लेकर जिला पंचायत के गेट पर धरना शुरू कर दिया जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनू गंगवार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में बोर्ड की बेठक शुरू हुई इस दौरान कई प्रस्तावों पर चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान जिला पंचायत बोर्ड के कई सदस्य टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं का मुददा उठाते हुए आक्रामक हो गये उन्होंने अनियमितताओं के साथ ही मिलीभगत के चलते टेंडर के वर्कआउट जारी न करने का आरोप लगाया

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

 

विरोध स्वरूप जिला पंचायत के कई सदस्य बैठक से बाहर आकर धरने पर बैठ गये इस दौरान सदस्यों ने जमकर नारेबाजी भी की। जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों ने नाराज सदस्यों को मनाने का प्रयास किया लेकिन सदस्य नहीं माने धरने पर बैठे सदस्यों ने टेंडर के वर्कआर्डर शीघ्र जारी करने की मांग की धरना देने वालों में हरदेव सिंह हेरी,जसपाल सिंह हेरी, अजीत पाल सिंह,अफरोज जहां,वीर सिंह,सद्दाम हुसैन,परमजीत कौर,सतीश फोज्ी,जमत उल फिरदौस,दुर्गेश कुमार,मीना रानी आदि शामिल थे।।

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….