उत्तराखण्ड खटीमा ज़रा हटके

सीएम धामी ने खटीमा को दी बड़ी सौगात, हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन का लोकार्पण….

ख़बर शेयर करें -

खटीमा – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर अपने गृह क्षेत्र खटीमा को बड़ी विकासीय सौगात दी। मुख्यमंत्री ने कुल 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार रुपये की लागत से तैयार और प्रस्तावित 9 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 11.27 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हाईटेक महाराणा प्रताप बस स्टेशन का लोकार्पण रहा।

मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही नगर पालिका खटीमा के वार्ड 7 और 8 में पेयजल नलकूप व ओवरहेड टैंक, नानकमत्ता विधानसभा क्षेत्र में राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक आवास एवं कार्यालय भवन, ग्राम मझोला में नाला निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण किया। वहीं खटीमा क्षेत्र में 300 हैंडपंप स्थापना, बस अड्डे पर महाराणा प्रताप द्वार, हाईटेक शौचालय और थारू इंटर कॉलेज पुनर्निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  गांवों को मिलेगा प्रशासनिक ठिकाना, बढ़ी निर्माण सहायता राशि….

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि खटीमा उनका घर है और इस क्षेत्र के विकास से उनका भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए जिस बस अड्डे का सपना देखा था, आज मुख्यमंत्री के रूप में उसका लोकार्पण करना उनके लिए गर्व का क्षण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हाईटेक बस स्टेशन न केवल परिवहन व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।

मुख्यमंत्री ने नानकमत्ता में बालाजी मंदिर, ब्रह्मदेव मंदिर और देवभूमि धर्मशाला के सौंदर्यीकरण, साथ ही सोनूखरी-किशनपुर-बरकीडांडी मार्ग के हॉटमिक्स सड़क निर्माण की भी घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार जनता के द्वार अभियान में सचिव दीपक कुमार की बड़ी पहल….

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सरकार ने सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, खेल और औद्योगिक ढांचे को मजबूत किया है। खटीमा में केंद्रीय विद्यालय, आईटीआई, पॉलीटेक्निक, 100 बेड अस्पताल, स्टेडियम और सिडकुल की स्थापना इसी का उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने अवैध अतिक्रमण, लैंड जिहाद, दंगों की राजनीति, नकल माफिया और अवैध मदरसों के खिलाफ सरकार की सख्त नीति का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता, सख्त नकल विरोधी कानून और ऑपरेशन कालनेमि जैसे फैसलों से राज्य की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांडा में पिंजरे में फंसा तेंदुआ, रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजने की तैयारी….

कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट और पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने मुख्यमंत्री को खटीमा के विकास के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि महाराणा प्रताप के नाम पर बस अड्डा बनना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।