उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

मुख्यमंत्री माननीय पुष्कर सिंह धामी द्वारा फोरेंसिक सांइस लेबोरेटरी रूद्रपुर के दो वैज्ञानिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये….. 

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- विधायक शिव अरोरा और विभागाध्यक्ष/ संयुक्त निदेशक एफ एस एल डॉ.दयाल शरण की उपस्थिति में रूद्रपुर पुलिस लाइन में माननीय मुख्यमंत्री जी ने  वैज्ञानिक अधिकारी श्रीहेमत होलकर और कु. सोनी को नियुक्ति पत्र प्रदान किये और फोरेंसिक सांइस लैबोरेटरी में डी.एन.ए. सेक्शन को जल्द शुरू करने के लिए कहा। तथा लैब के साथ वाली रिक्त भूमि पर जल्द फोरेंसिक युनिवर्सिटी के निर्माण का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  वनभूलपुरा में चला सघन सत्यापन अभियान, पुलिस ने अपराध नियंत्रण को लेकर कसी कमर….

 

कहा कि विधायक शिव अरोरा और डॉ.दयाल शरण द्वारा प्रस्तावित नेशनल फोरेंसिक  सांइस युनिवर्सिटी के लिए बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।जिससे हमारे उत्तराखंड के युवा फोरेंसिक शिक्षा अपने राज्य से ही प्राप्त कर सकते है। केन्द्र  सरकार  द्वारा हर राज्य में नेशनल फोरेंसिक सांइस यूनिवर्सिटी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही राज्य में नेशनल फोरेंसिक  सांइस युनिवर्सिटी तैयार होगी तथा इससे युवाओं को फोरेंसिक और अपराध विज्ञान की शिक्षा प्रदान की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  राक्षसी आतंक के विरुद्ध सड़क पर उतरे रालोद कार्यकर्ता, केंद्र से की सख्त कार्रवाई की मांग….

 

प्रस्तावित यूनिवर्सिटी निर्माण कार्य का व्यय बहन केंद्र सरकार द्वारा किया जायेगा।इस अवसर पर डी आई जी कुमाऊं,जिलाधिकारी यूएस नगर,एस एस पी यूएस नगर,सी डी ओ तथा समस्त अधिकारीयों सहित लैब स्टाफ उपस्थित रहे।