उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

मुख्यमंत्री धामी एक्शन मोड में कुमाऊं की सभी शहरी सड़कें होंगी गड्ढामुक्त, PWD को तत्काल आदेश….

ख़बर शेयर करें -

देहरादून/हल्द्वानी – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुमाऊं के शहरी क्षेत्रों की खराब सड़कों पर सख्त रुख अपनाते हुए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया है कि सभी जिलों की सड़कों को तत्काल गड्ढामुक्त किया जाए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अब विभागीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं और सड़कों के मरम्मत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

दरअसल, अमर उजाला में 26 अक्टूबर को प्रकाशित एक विस्तृत रिपोर्ट में कुमाऊं क्षेत्र के कई जिलों — ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ — की जर्जर सड़कों की वास्तविक स्थिति उजागर की गई थी। रिपोर्ट में दावा किया गया था कि लोक निर्माण विभाग द्वारा पैचवर्क पूरे होने के दावे के बावजूद कई प्रमुख सड़कों पर गड्ढे अब भी बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में संगीत और नृत्य का महासंगम देवगिरि बैंक्वेट में होगा भव्य आयोजन….

मुख्यमंत्री धामी ने खबर का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी जिले में सड़कों पर गड्ढे नहीं रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि “जनता को सुगम सड़क सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है,” और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता ने विभागीय सचिव को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है, जिसमें क्षेत्रवार सड़कों की स्थिति और पैचवर्क कार्य की प्रगति का ब्यौरा दिया गया है। अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि सभी शहरी सड़कों की मरम्मत कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण किए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  गुरविंदर सिंह चंडोक को भाजपा ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, बने प्रदेश प्रवक्ता….

कुमाऊं के निवासियों ने मुख्यमंत्री धामी के इस कदम का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही सड़कों की दशा सुधरेगी और आवागमन में जनता को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में प्रेम और आशीर्वाद का उत्सव बहनों ने भाइयों को तिलक कर दी शुभकामनाएं….