उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

नौ दिन से रमपुरा से लापता ऑटो चालक का शव गड्ढे से मिला

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- नौ दिन से रमपुरा से लापता ऑटो चालक सुमित (24) का शव पुलिस ने प्रीत विहार क्षेत्र में नदी किनारे स्थित गड्ढे से बरामद किया है। सीओ सिटी निहारिका तोमर सहित तमाम फोर्स के साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सितारगंज डिग्री कॉलेज में अध्यक्ष पद को लेकर हंगामा छात्रों ने हाईकोर्ट जाने की दी चेतावनी….

 

बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई है। मृतक ने सात साल पहले लव मैरिज की हुई थी। उसका एक पांच साल का बेटा सन्नी है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता राजू श्रीवास्तव सहित तमाम रिश्तेदार रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल: पारम्परिक धरोहर को संजोते हुए महिलाएँ बन रहीं आत्मनिर्भरता की प्रतीक….