उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

GEHU हल्द्वानी में रक्तदान शिविर, मानवता को समर्पित पहल….

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – विश्व रक्तदाता दिवस के पावन अवसर पर, एयर एनसीसी जीईएचयू (Graphic Era Hill University) हल्द्वानी ने मानवता की सेवा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। यह पहल कॉलेज परिसर में आयोजित की गई, जिसमें छात्रों, संकाय सदस्यों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर का कुशल संचालन हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल की अनुभवी ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया। टीम ने रक्त संग्रह प्रक्रिया को सुचारू और सुरक्षित तरीके से सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया।

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

इस प्रेरणादायक पहल के परिणामस्वरूप, शिविर में कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। यह उपलब्धि एनसीसी कैडेट्स और स्वयंसेवकों के अथक प्रयासों, साथ ही दानदाताओं की निस्वार्थ भावना को दर्शाती है। इस नेक पहल के लिए 1 यूके एयर एनसीसी पंतनगर ने एयर एनसीसी जीईएचयू हल्द्वानी की टीम की हृदय से सराहना की। उन्होंने कैडेट्स को भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें 👉  उधम सिंह नगर बना टैक्स चोरों का नया ठिकाना — सूत्रों का आरोप, विभाग पर गंभीर सवाल….

इस महत्वपूर्ण अवसर पर, जीईएचयू हल्द्वानी के निदेशक डॉक्टर एम सी लोहनी और एयर एनसीसी जीईएचयू हल्द्वानी ANO डॉक्टर उदित कुमार पांडेय ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने रक्तदान शिविर की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की और कैडेट्स के समर्पण की सराहना की। अपने संबोधन में, उन्होंने राष्ट्र निर्माण में एनसीसी के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला, जिसमें अनुशासन, नेतृत्व और नागरिक भावना जैसे गुणों का विकास शामिल है। उन्होंने जोर दिया कि एनसीसी कैडेट्स न केवल सीमाओं पर देश की सेवा के लिए तैयार होते हैं, बल्कि शांति काल में भी सामाजिक उत्तरदायित्वों को निभाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।