उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने सरल एप किया डाउनलोड…..

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी- भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने किया सरल एप डाउनलोड।बुधवार 17 अक्टूबर को कालाढूंगी पहुंचे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन ने मंडल की टीम के साथ मिलकर मंडल के सभी मोर्चे के कार्यकर्ताओ को सरल एप के बारे में बताया व सभी के मोबाइल में एप डाउनलोड भी करवाया इस दौरान उन्होंने बताया की अपने प्रतिदिन पार्टी के लिए किए गए कार्यों को एप में डाउनलोड भी करना है व भाजपा की जन्नीतियो को जनता तक भी पहुंचा कर जनता को योजनाओं का लाभ भी पहुंचाना है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

 

इस दौरान ,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मेहमूद हसन बंजारा,जिला अध्यक्ष सैय्यद अली नकवी,अल्पसंख्यक मोर्चे के ,जिला मीडिया प्रभारी शाकिर हुसैन,मंडल अध्यक्ष इनायत अली,निजामुद्दीन सलमानी,तस्लीम कुरेशी, राजा,शहजाद हुसैन,वकील अहमद,आरिफ गुज्जर,रहूफ कुरेशी,हाफिज आयूब, सहित फारुख खान, आरिफ हुसैन, समशाद अली आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  कमिश्नर दीपक रावत का औचक निरीक्षण, लापरवाह अफसरों को लगाई फटकार….