उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

ट्रांजिट कैंप में पकड़ी गई देसी शराब की बड़ी खेप आबकारी विभाग ने दो तस्करों को भेजा जेल….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – उत्तराखंड आबकारी विभाग ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में देसी शराब की खेप बरामद की है। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त उत्तराखंड, संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं मंडल, जिला आबकारी अधिकारी ऊधम सिंह नगर और सहायक आबकारी आयुक्त (प्रवर्तन) के दिशा-निर्देशों पर की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सटीक सूचना पर शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे आबकारी विभाग की टीम ने ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में संदिग्ध स्कूटी (UK 06 X 6576) को रोका। तलाशी में 5 पेटी मस्तीह ब्रांड की अवैध देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने प्रीत विहार क्षेत्र में अतिरिक्त स्टॉक छिपाने की बात कबूल की। इसके बाद टीम ने वहां दबिश दी और 16 पेटी शराब और बरामद की। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सुनील पुत्र महेंद्र पाल निवासी वार्ड 8 रमपुरा और बृज किशोर निवासी वार्ड 25 प्रीत विहार (दुकान मालिक) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  टांडा रेंज में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई दुग्ध व्यवसायी निकला लकड़ी तस्कर, बेशकीमती सागौन जब्त….

आबकारी विभाग की जांच में सामने आया कि तस्कर सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश से सस्ती शराब मंगाकर उसे उत्तराखंड में बेचते थे। जहाँ यूपी में “मस्तीह” ब्रांड की 200 एमएल टेट्रा पैक शराब ₹75 में मिलती है, वहीं उत्तराखंड में इसी श्रेणी की “माल्टा” ब्रांड ₹95 में बिकती है। इस मूल्य अंतर का फायदा उठाकर तस्कर राज्य को राजस्व हानि पहुँचा रहे थे और वैध शराब विक्रेताओं को नुकसान पहुँचा रहे थे।

विभाग ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ उत्तराखंड आबकारी अधिनियम की धारा 60 और 63 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं तस्करी में प्रयुक्त वाहन को धारा 72 के तहत जब्त किया गया। दोनों आरोपितों को न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार का लक्ष्य पूरे उत्तराखंड की सड़कों को बनाया जाएगा गड्ढा मुक्त….

कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट, बृजेश जोशी, उप निरीक्षक विजेंद्र सिंह, महेश पंत, देवेंद्र कुमार, तथा आबकारी सिपाही दीपक दूबे, संतोष लोहनी, वीरेंद्र कुमार, विकास रावत, राजेंद्र प्रसाद और मंजू आर्या शामिल रहे। आबकारी विभाग ने कहा कि जनपद में अवैध मदिरा कारोबार पर सख्त निगरानी जारी रहेगी, और इस तरह की सटीक एवं रणनीतिक कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार होती रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का भव्य स्वागत, जनता से मिले और सुनी समस्याएं….