रुद्रपुर- भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और रामभक्त भारत भूषण चुघ ने प्रातः काल आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के दर्जनों रामभक्तो के साथ दुर्गा मंदिर से पूजा सामग्री व कैलेंडर वितरण का अभियान प्रारंभ किया ।सबसे पहले उन्होंने दुर्गा मंदिर पहुंचकर माथा टेका और प्रभु श्री राम के जयकारों के साथ अपना पूजा सामग्री वितरण कार्यक्रम प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर ऐसा उत्साह और उमंग नजर आ रहा है
जिसको देखकर यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया भी दंग रह गई है। उन्होंने कहा कि साक्षात धरती पर प्रभु राम का अवतार हो रहा है जो करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं और आस्थाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब मात्र 2 दिन शेष बचे हैं कि जब अयोध्या धाम में प्रभु राम विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह होना है इस भव्य और दिव्य समारोह को लेकर करोड़ों लोगों में उत्साह की लहर है।
ऐसे में वह शहर की समस्त मलिन बस्तियों में 22 जनवरी तक पूजा सामग्री एवं कैलेंडर वितरण का कार्यक्रम जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सैकड़ो वर्षों तक संघर्ष किया गया और इस संघर्ष का परिणाम है कि आज यह समय आया कि अयोध्या धाम मे प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। जहां विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा । उन्होंने कहा कि गर्भग्रह में श्री रामलला की मूर्ति स्थापित कर दी गई है
और 22 जनवरी को भक्तों के दर्शनार्थ मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी उसके पश्चात तमाम राम भक्त प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे चुघ ने कहा कि समाज के सभी वर्ग के लोग इस ऐतिहासिक पल को अपने दिलों में संजो कर प्रभु राम का स्मरण करें और अपने-अपने घर और प्रतिष्ठानों को दियों से रोशन करे। राम भक्त चुघ अपनी टीम के साथ भगवान श्री राम के जयकारों के आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी घर-घर पहुंचे जहां उन्होंने बुजुर्गों ओर महिलाओं से आशीर्वाद लिया
और उन्हें पूजा सामग्री व कैलेंडर वितरित किए। उन्होंने कहा कि पुरातन पीढ़ी से लेकर वर्तमान पीढ़ी तक सभी के दिलों में एक ही अलख जल रही थी कि प्रभु राम अपने घर में विराजे और आज यह सदियों का सपना पूरा हो रहा है। राम भक्त चुघ ने सभी लोगों से अपील की 22 जनवरी को घर-घर में दिया जलाएं और अपने घरों की छतों पर भगवा ध्वज स्थापित करें।इस दौरान आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी के रामभक्तो में गजब का उत्साह देखने को नजर आया और लोगों ने जय श्री राम का जयकारा लगाया