उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाईनल जीतने पर अमित को किया सम्मानित…..

ख़बर शेयर करें -

बैडमिंटन चैंपियनशिप फाइनल जीतकर लौटे अमित को मेयर ने किया सम्मानित…..

रूद्रपुर- हल्द्वानी में डीएसडी में आयोजित 20वीं मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप में फाईनल चैंपयिनशिप ट्राफी जीतकर लौटे अमित अग्रवाल का मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने स्वागत करते हुए उन्हें सम्मानित किया।17 से 19 फरवरी तक 20वीं मास्टर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन हल्द्वानी के डीएसडी में किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में ‘विश्व मानक दिवस’ कार्यक्रम ने दी गुणवत्ता के नए आयामों की सीख….

 

जिसमें 45 प्लस आयु वर्ग में रूद्रपुर के ओमेक्स निवासी अमित अग्रवाल ने फाईनल मुकाबले में देहरादून के महेश कंडवाल को पराजित कर ट्राफी अपने नाम की। अमित अब आगामी कुछ दिनों में गोआ में होने जा रही चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार पटेल को श्रद्धांजलि, राज्यभर में निकलेगी पैदल यात्राएं….

इस उपलब्धि पर मेयर रामपाल सिंह और एमएनए विशाल मिश्रा ने नगर निगम में उनका स्वागत किया और शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान मेयर ने कहा कि अमित अग्रवाल ने ट्राफी जीतकर रूद्रपुर का नाम रोशन किया है। उन्होंने गोवा में होने वाली आगामी प्रतियोगिता के लिए अमित को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यभर के अस्पतालों में हर महीने होगी मॉक ड्रिल, अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की होगी जांच…..