उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

लालकुआं नगर पंचायत में खुलेआम कथित भ्रष्टाचार की पोल खुली

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं- लालकुआं नगर पंचायत में खुलेआम कथित भ्रष्टाचार की पोल खुली है यहा ऐसा पहला मामला नहीं है जब जनता से जुड़े किसी सार्वजनिक निर्माण में बड़ी लापरवाही और कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया हो। अगर भ्रष्टाचार के मामले में प्रदेश सरकार द्वारा पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा तो उसमें लालकुआं नगर पंचायत पहले स्थान पर होगी। क्योंकि यहाँ भ्रष्टाचार का जमकर बोलबाला है छोटे बड़े कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसको लेकर यहाँ के लोगों में भारी रोष है।

 

बताते चले कि लालकुआं नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक स्थित अम्बेडकर पार्क में पानी निकासी के लिए हजारों रूपये से परनाला का निर्माण किया गया। इसका पूरा कार्य हुए अभी एक माह भी नही हुआ है। इस कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का मामला तक सामने आया जब बीती देर रात हुई एक बरसात में पर नाला का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। सबसे बड़ी बात यह है कि ऐ निर्माण नगर पंचायत प्रशासन की देखरेख में किया गया । लेकिन इसके बाबजूद भी घटिया निर्माण पर किसी ने ध्यान नही दिया और पर नाला एक के भीतर ही टूट गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने ईद के मद्देनजर पर्वतीय क्षेत्रों में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर लगाया प्रतिबंध….

 

इधर अम्बेडकर पार्क में अनन फनन में किए गए परनाला के निर्माण और उसके एक माह के भीतर टूटने के बाद दलित समाज के लोगों के साथ नगरवासियों में काफी आक्रोश है। इधर दलित संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि यदि ठेकेदार को मानक के साथ मजबूत परनाला नही बनाना था तो उन्हें बिना निर्माण कराए ही भुगतान करा दिया जाता। लेकिन ऐसे घटिया निर्माण कराकर सरकारी पैसों की बर्बादी ना करें। उन्होंने कहा कि पर नाला निर्माण कार्य में मानक विहिन हल्की टीन का प्रयोग किया गया जिसकी गुणवत्ता भी काफी निम्न स्तर की है।

 

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के बीच जुबानी जंग: हरक सिंह ने हरीश रावत पर लगाए गंभीर आरोप….

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता युक्त कार्य नहीं होने से सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया गया। उन्होंने कहा कि उक्त पार्क में जनप्रतिनिधियों सहित जिला स्तरीय अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। इसके बाबजूद भी उक्त निर्माण में घटिया निर्माण कराया गया। इधर समाजसेवी मुकेश कुमार ने कहा कि उक्त मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से करेंगे।उन्होंने कहा कि नगर में हो रहे सार्वजनिक विकास कार्यों में भ्रष्टाचार किसी भी किमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने नाबालिग गर्भवती का लिया संज्ञान—सुरक्षा, उपचार और काउंसलिंग के निर्देश….