उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

समस्त प्रकार की बीमारियों की जांच व दिया जाएगा चिकित्सा परामर्श निशुल्क-पूर्व विधायक….

ख़बर शेयर करें -

निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच कैंप

रुद्रपुर-पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने जैन गुरु सुदर्शन जन्म शताब्दी के उपलक्ष में निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि जैन स्थानक जैन मंदिर आदर्श कॉलोनी में लगाया गया इस निशुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर में स्पेशलिस्ट एवं एमडी डॉक्टरों के द्वारा समस्त प्रकार की बीमारियों की जांच व चिकित्सा परामर्श निशुल्क दिया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

 

और आंखों से संबंधित सभी बीमारियों की जांच कर दवाइयां निशुल्क दी जाएंगी आवश्यकता अनुसार चश्मे भी निशुल्क दिए जाएंगे। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने दिल्ली से आए सभी डॉक्टर सी वी सिंह डॉक्टर अब्दुल करीम डॉक्टर अनुरिमा डॉ अविनाश शर्मा डॉक्टर धर्मपाल डॉक्टर मलमान डॉक्टर ममता डॉक्टर रवि का अभिनंदन किया एवं स्वागत किया।

 

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल ,बरूमल जैन, प्रवीण जैन ,जय भगवान जैन ,अशोक जैन ,विनीत जैन, सतीश जैन, मनोज जैन ,सुभाष जैन, अमित जैन ,मोहित जैन, राजकुमार जैन, कमल जैन ,अंकित जैन, राजकुमार सीकरी, विक्की मुंजाल,सुदीप ठाकुर ,बंटी कोली लोग उपस्थित थे

यह भी पढ़ें 👉  ससुराल वाले दें अपनापन, बेटियां निभाएं संस्कार – उर्वशी दत्त बाली