उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

आखिर क्यों नगर पंचायत के खिलाफ धरना देने वाले भाजपाई हो गए शांत……

ख़बर शेयर करें -

नगर पंचायत के खिलाफ धरना देने वाले भाजपाई आखिर क्यों हो गए शांत, चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म…….

लालकुआं- भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल और उनकी टीम अभी तक नगर पंचायत के खिलाफ जमकर हल्ला बोल कर रही थी इतना ही नहीं बीते दिसंबर माह में बॉबी सम्मल और उनकी टीम ने नगर पंचायत लालकुआं में कथित भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन किया गया था जो धरना प्रदर्शन कई दिनों तक जारी रहा। ऐसे में कई भाजपा नेता भी बॉबी संभल के समक्ष समर्थन देने पहुंचे और उनसे जल्द ही जांच समिति गठित करने और उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दे रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी बोले बजट केवल आंकड़े नहीं, सतत विकास का संकल्प है….

 

हालांकि बॉबी सम्मल का धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहा जब तक जांच समिति का गठन नहीं हो गया और उन्हें आश्वासन दिया गया कि 15 दिन के भीतर नगर पंचायत लालकुआं में हुए कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी मगर पूरे मामले को लगभग डेढ़ माह से अधिक का समय हो चुका है बावजूद इसके किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही होती नहीं दिखाई दे रही है, तो वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष बॉबी सम्मल सहित उनकी टीम भी पूरी तरह से शांत दिखाई दे रही है ऐसे में नगर क्षेत्र में अफवाहों का बाजार गर्म है और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है कि आखिरकार भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी अचानक शांत क्यों हो गए।

 

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

आपको बता दे  कि 16 दिसंबर 2022 को लालकुआं विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने बॉबी सम्मल का धरना प्रदर्शन जूस पिलाकर खत्म करवाया था और यह भी आश्वासन दिया था कि 15 दिन के भीतर जो भी कमियां हैं उन्हें जांच समिति के द्वारा सार्वजनिक रूप से सबके सामने लाया जाएगा और दोषियों पर कार्यवाही होगी मगर अब पूरा मामला ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दे रहा है। ऐसे में युवा मोर्चा ने किया गया धरना-प्रदर्शन और उसके बाद सभी लोगों का अचानक शांत हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। वही तहसीलदार सचिन कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जांच पूरी हो चुकी है मगर उसमें क्या तथ्य सामने आए हैं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के स्तर से ही सार्वजनिक हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की सड़कें बनीं खतरे का सफर, गड्ढों ने खोली भ्रष्टाचार की पोल….