हरिद्वार- आम आदमी पार्टी हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने जम्मू कश्मीर के कठुआ आतंकवादी आत्मघाती हमले में उत्तराखंड राज्य के पांच जवानों की शहादत पर प्रेम नगर आश्रम घाट पर दीपदान कर उत्तराखंड के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी ने कहा की उत्तराखंड शहीदों की भूमि है। कठुआ हमला कायरतापूर्ण कदम है जो पाकिस्तान की हताशा और निराशा को दर्शाता है।
उत्तराखंड बनने के बाद अब तक 348 से ज्यादा वीर सपूत तूने देश के लिए कुर्बानी दी है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रेम नगर आश्रम घाट पर पांच जवानों की शहादत पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें। पूर्व महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कठुआ में आतंकवादी हमला कायरतापूर्ण हरकत है। जल्द ही हमारी सेना इसका माकूल जवाब देगी और आतंकवादियों को चुन चुन कर मारेगी। आम आदमी पार्टी पांच जवानों की शहादत पर उन्हें कोटि-कोटि नमन करती है और भावभीनी अर्पित करती है।
और राज्य सरकार से दिल्ली और पंजाब सरकार की तर्ज शहीद हुए परिवार को एक करोड रुपए सहायता राशि देने की मांग करती है। श्रद्धांजलि देने वालों में अनिल सती, मयंक गुप्ता, संजू नारंग, विजेंद्र कश्यप, शुभम सैनी, संजय गौतम, देवराज सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद है