हरिद्वार – हरिद्वार जनपद से एक हृदयविदारक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर तिरछे पुल के पास एक अनियंत्रित कंटेनर ने स्कूटी सवार युवक-युवती को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक वाहन समेत फरार हो गया।
मृतकों की पहचान कनखल निवासी अक्षत और श्रद्धा जोशी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों एक कॉलेज के छात्र-छात्रा थे और स्कूटी से श्यामपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और कंटेनर की चपेट में आ गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया। हादसे के बाद निर्माणाधीन हाईवे पर भीषण जाम लग गया। सिंगल लेन होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रित कराया।

थानाध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फरार कंटेनर और उसके चालक की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

