उत्तराखण्ड क्राइम जसपुर

20.45 ग्राम स्मैक सहित पुलिस की गिरफ्त में आई एक स्मैक कारोबारी महिला….

ख़बर शेयर करें -

जसपुर-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर द्वारा नशे के विरूद्ध चलाये गये अभियान के कम में पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय काशीपुर के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक महोदय जसपुर के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार दिनांक 19.08.2022 को थाना जसपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम नारायणपुर में अभियुक्ता बाला पत्नी श्री रूप सिंह निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर के कब्जे 20.45 ग्राम अवैध स्मैक व 12180 रू० स्मैक बिकी के बरामद हुए है,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….

 

मौके से अभियुक्ता का पुत्र मोहित कुमार मो०सा० न० यूके 18एम-8746 छोड़कर फरार हुआ है, पूछताछ पर महिला अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि हम गरीब है किसी ने स्मैक बेचने की राय दी, जब मैंने एक दो बार स्मैक बेची तो अच्छी इनकम होने लगी, तब से ही स्मैक बेचनी शुरू कर दी, उसका बेटा मोहित ठाकुरद्वारा से स्मैके लेकर आता है

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

और घर पर इलैक्ट्रानिक पाकेट तराजू में स्मैके को तोल कर स्मैके के छोटी-छोटी पुढिया (बिड) बनाकर 300 रू0 प्रति बिड के हिसाब से बेचते रहते है, बरामदगी के आधार पर कोतवाली जसपुर में एफआईआर न0 291 / 22, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम बाला पंजीकृत किया गया है, जिसमें अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  29 ग्राम स्मैक के साथ महिला समेत दो लोग गिरफ्तार, केस दर्ज……