उत्तराखण्ड ज़रा हटके बहेड़ी

स्वदेशी इंटरप्राइजेज नामक फ़ार्म में भीषण अग्निकांड…..

ख़बर शेयर करें -

बहेड़ी- किच्छा बहेड़ी में पुराने रोडवेज के सामने स्वदेशी इंटरप्राइजेज नमक फॉर्म में भीषण अग्निकांड सूचना मिलते ही फायर यूनिट ने मौके  पर पहुंच कर पाया आग पर काबू अमल में लाकर फ़ायर यूनिट अतिशीघ्र घटना स्थल को प्रस्थान हुई मौक़े पर पहुंचकर फ़ायर यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आग को बुझाना आरंभ किया गया

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

एवं मौक़े पर मौजूद उत्तर प्रदेश की फ़ायर यूनिट व फ़ायर स्टेशन सितारगंज की फ़ायर यूनिट के साथ मिलकर अग्निशमन कार्य कर व लगातार पंपिंग करते हुए कड़ी मशक़्क़त के बाद आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया मौक़े पर जिलाधिकारी महोदय बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली, पुलिस उपाधीक्षक बहेड़ी व अपर जिलाधिकारी बहेड़ी मौजूद थे

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

 

एवं उनके द्वारा फ़ायर यूनिट किच्छा एवं अन्य यूनिटों की भूरी भूरी प्रशंसा की गई बाद समाप्त अग्निशमन कार्य के यूनिट प्रभारी द्वारा स्थानीय लोगों को भविष्य में अग्निकांड से बचाव हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए साथ ही किसी भी अन्य दुर्घटना के समय स्थानीय फ़ायर स्टेशन को सूचित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।