उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर उधम सिंह नगर पर दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन हुआ…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- दिव्यांग पुनर्वास केंद्र रुद्रपुर उधम सिंह नगरपर दिव्यांग जनों के लिए शिविर का आयोजन हुआ lजिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर 92 दिव्यांग जनों के पंजीकरण हुआ अस्थि के डॉ डी के त्रिपाठी जी  ने अस्थि के 08दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए और दिव्यांग जनों को एक्स-रे व मेडिसन के लिए लिखा डॉ  आर के सिन्हा ने 06मुक बधीर के , डा  ईश ढल्ला और श्रीमति दशमेश कौर जी ने 12मानसिक दिव्यांग जन के प्रमाण पत्र बनाए   l

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

प्रवीण श्रीवास्तव जी ने 05दृष्टि बाधित   दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनाएं साथ ही जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर के स्टाफ द्वारा   दिव्यांग जनों के  प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया गया साथ ही 22दिव्यांग जनों के यूडी आईडी कार्ड जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद् द्वारा बनाए ।इस मौके पर  सतीश कुमार चौहान नोडल अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र उधम सिंह नगर श्रीमती मीनाक्षी चौहान मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर सचिन कुमार वर्षा, और दिव्यांगजन मैं उनके परिवारजन उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट.....