कोटद्वार- आदर्श विद्यालय रा.ई का. कोटद्वार में लॉयंस क्लव डिग्निटी कोटद्वार डिग्निटी द्वारा शहीद मन्दीप सिंह रावत की पुण्य स्मृति में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन शहीद मन्दीप सिंह रावत की माता श्रीमती सुमा देवी द्वारा शहीद मन्दीप सिंह रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम एवं दीप प्रज्वल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य जरूरत मंद लोगो को एम्स ऋषिकेश में रक्त उपलब्ध कराए जाने के लिए किया गया।
क्लन के अध्यक्ष श्री राजेश बत्रा जी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर दिया गया रक्त की प्रत्येक बूंद शहीद मन्दीप, सिंह रावत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रक्तदान शिविर के प्रोजेक्ट इंचार्ज अवधेश चमोली ने रक्तदानियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर आधार शिला रक्तदान समूह के संचालक श्री दलजीत सिहं द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का माल्यार्पण करके सम्मान किया गया । इस अवसूर पर बालभारती स्कूल के प्रधानाचार्य श्री गिरिराज सिंह रावत उपास्थित थे।
इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्षा श्री महेन्द्र सिंह रावत ने भी भूतपूर्व सैनिकों को भी सम्बोधित किया । इस मौके पर रा.इ.का. कोटद्वार के प्रवक्ता श्री मुकेश रावत जी ने भी रक्तदान किया।इस अवसर पर लाइंस क्लब डिग्निटी के सचिव ला रोहित बत्ता, कोषाध्यक्ष राजेश फूल, उपाध्यक्ष प्रशांत रस्तोगी,हुकुम सिंह नेगी,हितेश गोयल,रोबिन सिंह,डा सुरेन्द्र कुमार खट्टर, बृजेश अग्रवाल, मन्नू गर्ग,आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर एम्स ऋषिकेश की टीम मे डा जूही भाटिया,डा सफना सफीर, तरूण विग्नेश, रामप्रसाद, अक्षित,मोहन लाल भट्ट, आजाद,कुशीराम,राजेश बड़ोला, विनोद, एवं अक्षय,का विशेष सहयोग रहा। अन्त में क्लब के अध्यक्ष राजेश बत्रा,ने कहा कि इसी प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।