उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

8 घंटे की बारिश ने बढ़ाया गोला का जलस्तरआम जन की भी बढ़ी मुश्किल…………….

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- फिर एक बार महेज 8 घंटे की बारिश ने गोला का जलस्तर बढ़ा दिया जिसमें गोला बहराइज का जलस्तर 1923 क्यूसी पानी गोला नहर में छोड़ा गया जिससे किच्छा रूद्रपुर गदरपुर सितारगंज मैं भारी पैमाने पर जलस्तर नदियों का बढ़ गया और बाढ़ जैसी स्थिति फिर एक बार देखने को मिल रही है अगर जैसे लगातार हो रही बारिश यही हालात रहे तो आम आदमी का जीवन एवं व्यापारी वर्ग के लिए यह बारिश आफत बन सकती है

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने 73 क्रिटिकल स्रोतों की कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया….

 

बात करें बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र की तो इनमें अधिकतर खतरा ट्रांजिस्ट कैंप जगतपुरा पहाड़गंज खेड़ा भूत बंगला भधाई पुरा शिवनगर रविंद्र नगर इंदिरा कॉलोनी बंगाली कॉलोनी सिंह कॉलोनी इन क्षेत्रों में अधिकतर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है अगर बात करें तो गोलाडैम के अधिशासी अभियंता मनोज तिवारी ने बताया के सुबह 6:00 से और 2:00 बजे तक लगभग 53 मी मी बारिश हो चुकी है और 1723 क्यूसी पानी गोला नदी में छोड़ा गया है

यह भी पढ़ें 👉  भीमताल-हल्द्वानी मार्ग तीन घंटे ठप, पहाड़ी दरकने से यात्रियों को भारी परेशानी….

 

अगर ऐसे ही लगातार पहाड़ों में बारिश होती रही तो गोला बहराइज का जलस्तर बड़ा रहेगा जो हमें समय-समय पर पानी के बहाव को कम करने के लिए छोड़ना होगा इसलिए प्रशासन तथा निचले स्तर में रहने वाले सभी क्षेत्र एवं उधम सिंह नगर नैनीताल के गोला नदी तथा कल्याणी नहर के किनारे पर रहने वाले लोगों को भी यह आधा किया जाता है कि कुछ समय के लिए निचला स्तर छोड़कर ऊंचे स्तर पर अपना स्थान अपना सामान की सुरक्षित स्थान पर चले जाएं जिससे असुविधा से बचा जा सके और आप सब सुरक्षित रहे