उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

नैनीताल दुग्ध सहकारी संघ में धूमधाम से मनाया गया 75 वां स्वतंत्र दिवस…

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं-आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में यहां नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लालकुआं में भी ध्वजारोहण के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह के अलावा दुग्ध संघ का संपूर्ण स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए सर्वप्रथम क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में डेयरी ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की और 1 लाख 25 हजार लीटर से अधिक का दूध विक्रय किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी जन्माष्टमी के मौके पर 1 लाख 30 हजार लीटर दुग्ध विक्रय किए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे हासिल करने के लिए समस्त कर्मचारी एवं श्रमिक दिन रात मेहनत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से कर रहा था चरस तस्करी का कारोबार,कालाढूंगी पुलिस ने चरस संग किया गिरफ्तार........

 

इसके अलावा 65 करोड़ की लागत से जल्द ही दुग्ध संघ में ऑटोमेटिक प्लांट लगाया जाएगा जिसके लिए वह भारत सरकार एवं राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का धन्यवाद प्रेषित किया है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घोषणा करते हुए कहा है

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

कि अब से कामगारों को एक हजार रुपए बढ़ोतरी के तौर पर दिए जायेंगे उनकी इस घोषणा से सभी कामगारों में खुशी का माहौल है। उन्होंने पुनः सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।