उत्तराखण्ड सियासत हल्द्वानी

 छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया कॉलेज की छत पर चढ़ी प्रशासन में मचा हडकंप…

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी- यहाँ एमबीजीपीजी कॉलेज की छात्र संघ अध्यक्ष रश्मि लमगढ़िया अपनी मांगों को लेकर कॉलेज बिल्डिंग की छत पर चढ़ गई है, जिसकी सूचना पर पुलिस, प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। रश्मि ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाया है की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम को कॉलेज में कराया जा रहा है, जो कि गलत है, क्योंकि मामले को उनके संज्ञान में नहीं लाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी सविन बंसल का फर्राटेदार कदम – बैंक प्रबंधक पर ₹22 लाख की आरसी काटी….

 

 

रश्मि ने कहा कि यदि एक बार किसी संगठन को परमिशन दे दी गई तो भविष्य में इस तरह के राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों के कार्यक्रम होंगे, जिससे कॉलेज के अंदर पढ़ाई का माहौल नहीं रह जाएगा। जबकि आज सुबह रश्मि समेत छात्र संघ के तमाम पदाधिकारियों के साथ प्रशासन, पुलिस और कॉलेज के प्रबंधक ने बातचीत भी की थी, बावजूद इसके अपनी मांग पूरा करने को लेकर वह छत पर चढ़ गई है, जिसकी सूचना पर पुलिस, प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, कोतवाल हरेंद्र चौधरी समेत सभी अधिकारी पहुंच गए हैं जो की रश्मि लमगढ़िया को समझाने का प्रयास कर रहे हैं, रश्मि लमगढ़िया कॉलेज के लाल बहादुर शास्त्री भवन की छत पर चढ़ी है पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन उन्हें नीचे उतारने की अपील कर रहा है मगर रश्मि लमगढ़िया अपनी जिद पर अड़ी हुई है

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

 

 

और अपनी बात मनवाने के लिए शासन प्रशासन और कॉलेज प्रशासन पर दबाव बना रही हैं आपको बता दें इस वर्ष के छात्र संघ चुनाव मैं एबीवीपी के कार्यकर्ता रही रश्मि लमगढ़िया ने टिकट ना मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत कर वे छात्र संघ अध्यक्ष बनी फिलहाल मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी पुलिस के आला अधिकारी मौजूद है।