रेल पटरी की फिश प्लेट चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार……
Posted onAuthorNews DeskComments Off on रेल पटरी की फिश प्लेट चुराने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार……
ख़बर शेयर करें -
लालकुआं- रेलवे सुरक्षा बल ने मोटाहल्दू में एक कबाड़ी की दुकान से रेल पटरी की फिश प्लेट चुराने वालों को गिरफ्तार किया है। दुकान से चोरी का माल बरामद किया गया है। जांच में पता चला कि तीन युवक सुनसान क्षेत्र में रेलवे की पटरी के बीच से फिश प्लेट निकाल कर कबाड़ी की दुकान में बेचने का काम करते है।
जिन्हें आरपीएफ ने दुकान से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूरा अली निवासी दोपहरिया गेट, थाना पुलभट्टा, किच्छा जिला उधम सिंह नगर, सुमित पाल सागर निवासी वर्मा कॉलोनी लालकुआं और अख्तर निवासी शनि बाजार, थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी शामिल हैं। आरोपियों का पुलिस ने चालान किया है।