ज़रा हटके देश-विदेश

माँ के हाथ से फिसलकर उफनते नाले में गिरा चार माह का शिशु, जाने किया है पूरा मामला……

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र के ठाणे में बुधवार को भारी बारिश के बीच एक दर्दनाक घटना में महिला के हाथ से फिसलकर एक शिशु उफनते नाले में गिरकर बह गया। बताया गया है कि भारी बारिश के कारण लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित थीं और महिला मुंबई के पास ठाकुरली और कल्याण स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर चल रही थी। इस दौरान महिला के हाथ से चार महीने का शिशु फिसलकर ट्रैक के किनारे बने नाले में गिर गया।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

 

महिला नीचे बह रहे उफनते नाले की ओर इशारा करते हुए मदद के लिए चिल्ला रही थी वाही ट्रेन में सवार यात्री कहते हुए नज़र आये कि महिला का बच्चा नाले में गिर गया है और बह गया फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें ठाणे जिले में रेलवे ट्रैक के किनारे नाले में एक बच्चे के गिरने की सूचना मिली है और वे बच्चे का पता लगाने के लिए अभियान चला रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  गैरसैंण: विधायक गड़िया बोले गांवों की प्रगति से ही प्रदेश की प्रगति संभव….

 

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इलाके में भारी बारिश के बाद कल्याण स्टेशन पर ट्रैक चेंजिंग पॉइंट में खराबी के कारण बुधवार दोपहर को ठाणे जिले में कल्याण और कसारा खंड के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी गईं। जैसे ही ट्रेनें रुकीं, कई यात्री निकटतम रेलवे स्टेशनों तक पहुंचने के लिए ट्रेन से उतर कर पटरियों पर चलने लगे। इस दौरान यह घटना हुई।

 

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….