उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

सिलक्यारा में सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के हालात जानने और पहुंचने वाले उनके स्वजन का खर्च राज्य सरकार उठाएगी…..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- सिलक्यारा में सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के हालात जानने और पहुंचने वाले उनके स्वजन का खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक़ श्रमिकों के स्वजन के आवागमन, रहने-खाने के साथ उनके  मोबाइल रीचार्ज की सारी व्यवस्था सरकार करेगी। जिसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वजन से समन्वय बनाने के लिए लिए तीन और अधिकारी उत्तरकाशी भेजे गए हैं।

 

और ये अधिकारी दूसरे राज्यों के अधिकारियों के साथ बचाव कार्य सहित और जानकारियो को भी साझा करेंगे। अधिकारियों को बचाव कार्य से जुड़ी व्यवस्था में जल्द से जल्द योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए सभी तरह से  बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। बचाव कार्य के साथ ही मजदूरों की कुशलक्षेम जानने आ रहे उनके  स्वजन से बेहतर समन्वय स्थापित कर पल-पल की हर जानकारी साझा की जा रही है। दूसरे राज्यों के मजदूरों के स्वजन और वहां के अधिकारियों से भी  संपर्क कर ,

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हल्द्वानी में संकट, कोल्हापुर क्षेत्र में चेक डैम बहा, निर्माण कार्य प्रभावित….

 

समन्वय के लिए घटना के दिन से ही उत्तरकाशी में पुलिस का कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जहां से उनके स्वजन को हर अपडेट जानकारी दी जा रही है। शासन स्तर पर वरिष्ठ आइएएस डा नीरज खैरवाल को केंद्रीय संस्थानों, एजेंसियों और विशेषज्ञों की टीम से समन्वय की जिम्मेदारी पहले ही दे दी गई थी। एसडीएम शैलेंद्र नेगी को भी मौके पर वहा भेजा दिया गया है। मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय ने हरिद्वार के एसडीएम मनीष सिंह व डीएसओ तेजबल सिंह और रुद्रप्रयाग के डीपीओ अखिलेश मिश्रा को भी इस टीम में शामिल किया

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

है। ये अधिकारी उत्तरकाशी के डीएम के निर्देश पर श्रमिकों के स्वजन के लिए भोजन, आवास, परिवहन के अलावा बचाव कार्य से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्था देखेंगे। पूरा इंतजाम किया गया हैः सीएम मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के स्वजन को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो, इसका पूरा इंतजाम किया गया है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जरूरतमंद स्वजन के मोबाइल रीचार्ज से लेकर भोजन, आवास, परिवहन जैसी जरूरी सभी व्यवस्थाएं की जाएं। इस कार्य को पूरी संवेदनशीलता व तत्परता से करने को कहा गया है, ताकि सुरंग में फंसे श्रमिकों व उनके स्वजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें 👉  चार साल लगातार मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम बने….