उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, को एण्टी ड्रग कमेटी की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…..

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर- चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, को एण्टी ड्रग कमेटी की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय की 06 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में आकांक्षा (बी0ए0 III वर्ष) प्रथम, शिवानी रावल (बी0ए0 III सेमे0) द्वितीय तथा साक्षी तिवारी (बी0ए0 III सेमे0) तृतीय स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में दिल दहला देने वाली घटना पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दंपती ने खाया जहर, पत्नी की मौत….

 

प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका डॉ0 वन्दना सिंह एवं डॉ0 गीता मेहरा ने निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 मन्जु सिंह, असि0 प्रोफेसर डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 पुष्पा धामा एवं श्रीमती प्राची धौलाखण्डी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दूध उत्पादकों को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, आँचल दुग्ध संघ का अधिवेशन होगा मील का पत्थर....