उत्तराखण्ड कोटद्वार ज़रा हटके

यातायात कंपनी जीएमओयू लि. के वाहन स्वामियों ने कंपनी अध्यक्ष पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया….

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार- यातायात कंपनी जीएमओयू लि. के वाहन स्वामियों ने कंपनी अध्यक्ष पर उनके साथ तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। इस बात से आक्रोशित वाहन स्वामियों ने कंपनी परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान कंपनी अध्यक्ष वाहन स्वामियों के साथ तानाशाही रवैया अपना रहे हैं। उन्होंने कई वाहन स्वामियों के वाहनों को कंपनी के लिए अलाभप्रद मानते हुए कंपनी से बाहर कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: गंगोत्री मार्ग पर भूस्खलन प्रभावित ओपन टनल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण….

 

इस कारण उनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। मौके पर कंपनी से बाहर किए गए वाहनों को पूर्व की भांति कंपनी में लेने, कंपनी के वित्तीय अभिलेखों की जांच करने, कंपनी नए भवन निर्माण व प्रीमियम पर दी गई दुकानों में अनियमितता पर कार्रवाई करने, जनरल मैनेजर की नियुक्त निरस्त करने और वाहन स्वामियों को नोटिस देकर उनमें भय पैदा करने वाले कार्यों पर रोक लगाने की मांग की कई ।

यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर विश्वविद्यालय में किसानों को सम्मानित, अन्न को बताया सुपर ग्रेन….

 

चेतावनी दी गई कि उनकी मांगों  पर  सकारात्मक निर्णय न होने की स्थिति में वे भूख हड़ताल व चक्का जाम करने पर बाध्य होंगे।वहीं इस संबध में कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल का कहना है कि प्रदर्शन करने वाले वाहन स्वामियों को कंपनी से बाहर कर दिया गया है। इससे कंपनी का कोई लेना देना नहीं है।

 

यह भी पढ़ें 👉  मुखानी पुलिस की तत्परता से सकुशल परिजनों तक पहुँचीं दोनों नाबालिग….

धरना प्रदर्शन में दुर्गा प्रसाद, दीपक सिंह, मनोज नैनवाल, पूरण भंडारी, वीर सिंह राणा, हीरामणी, दीपक सिंह रावत, दुर्गा प्रसाद, ताजबर सिंह और सत्यांनद सहित अन्य वाहन स्वामी मौजूद रहे।