उत्तराखण्ड उधम सिंह नगर क्राइम

अवैध रूप से संचालित मदरसे को सीज किए जाने के मामले में पुलिस ने फरार मदरसा संचालक को किया गिरफ्तार……

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंहनगर- उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मदरसे को सीज किए जाने के मामले में पुलिस ने फरार मदरसा संचालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मूल रूप से यूपी के पीलीभीत निवासी गिरफ्तार आरोपी इरशाद अहमद से पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट की टीम सिरौली कला क्षेत्र में बाहरी लोगों का सत्यापन कर रही थी

यह भी पढ़ें 👉  वन्यजीव सप्ताह पर कालागढ़ टाइगर रिजर्व में चला भव्य स्वच्छता अभियान, 30 से अधिक बैग कचरा हुआ एकत्र….

 

इसी दौरान पुलिस को अवैध मदरसा संचालित होने की जानकारी हुई थी। सूचना के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जब मदरसे पर छापा मार कार्यवाही की तो पुलिस टीम भी हैरान रह गई। मदरसे में 4 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु के 24 बच्चों को एक अंधेरे कमरे में बंधक बनाकर रखा गया था। पुलिस की जांच में सामने आया कि बंधक बनाए गए बच्चों से मदरसे की साफ सफाई, बर्तन धुलाई तथा कपड़े साफ करने का घरेलू काम जबरन कराया जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  पेपर लीक पर सरकार की बड़ी कार्रवाई मुख्यमंत्री धामी ने रद्द की स्नातक स्तरीय परीक्षा….

 

पुलिस ने सभी बच्चों का रेस्क्यू करते हुए काउंसलिंग के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। इस दौरान पुलिस ने मदरसे की संचालिका को गिरफ्तार कर लिया था जबकि मुख्य संचालक इरशाद अहमद फरार हो गया था। दो  दिन की कड़ी  तलाश के बाद पुलिस ने मदरसा संचालक इरशाद को गिरफ्तार कर लिया। एसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए

 

यह भी पढ़ें 👉  कोटद्वार: एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से रखीं 21 अहम मांगें….

आरोपी इरशाद के बैंक खाता, पैसे के लेनदेन तथा अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है तथा आरोपी के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एसएसपी मंजूनाथ ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का पुरस्कार दिए जाने की भी घोषणा की है।