उत्तराखण्ड ज़रा हटके रामनगर

समीम दुर्रानी पुनः पांच वर्ष के लिए भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष घोषित।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर :- भारतीय पत्रकार संघ AIJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय विक्रम सेन जी ने कहां की उनके अच्छी कार्यकाल को देखते हुए और पूरे उत्तराखंड में भारतीय पत्रकार संघ की टीम बनाने व नाम रोशन करने के चलते समीम दुर्रानी को पुनः पांच साल के लिए उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है प्रदेश अध्यक्ष समीम दुर्रानी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है में उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा और भारतीय पत्रकार संघ को नई बुलंदियों तक लेजाऊंगा इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल रावत संरक्षक सनूज जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश चौहान प्रदेश सचिव रोहित कार्की, कुमाऊं प्रभारीएस,पी, परमार,प्रदेश सचिव मिन्टूभटनागर धनराज गर्ग विजेन्द पोखरियाल, जिलाध्यक्ष मुकेश रतूड़ी,पुष्कर जोशी,गुरूचरण सिंह, आसिफ अली ,सूरज बोहरा, गोपाल नाथ गोस्वामी,सुनिता मिश्रा,विजय जोशी,जाहिद हुसैन प्रदेश सचिव , प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र भट्ट, राजेश शर्मा ऐडवोकेट,दिलदार अब्बासी,श्री वास्तव,मंयक तिवारी, इरफान अली ,अनीस रजा हामिद रजा,दिनकर प्रकाश जोशी ,नीरज जोशी,यूं,एस, सजवाली, मनीष पत्रकार,तोहिद चांद पत्रकार,नगर अध्यक्ष जलीस अहमद कासमी , महासचिव डा०जुनैद, जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश रत्नाकर, उपाध्यक्ष शमशाद अली, महासचिव डा०जुनैद अख्तर, सचिव अरबाज़ खान ,संयुक्त सचिव इरफान अली , कोषाध्यक्ष राशिद खान एडवोकेट,दिलशेर अली ,सगीर असरफ,उमेश कश्यप, चांद , आसिफ अली दिलदार अब्बासी,अकरम खान,मो, दानिश, रोहित गोस्वामी,मीना मण्डल, बलवंत रावत , दिनेश चन्द्र आर्य, वसीम पत्रकार आदि ने बधाई दी

यह भी पढ़ें 👉  सुप्रीम कोर्ट में इस तारीख को होगी हल्द्वानी रेलवे मामले की सुनवाई………