उत्तराखण्ड सियासत

सरकार झूटे वादे और झूटी वाहवाही लुटने का कर रही काम, केंद्रीय सचिव राहुल शर्मा…

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय सचिव राहुल शर्मा ने बताया के दिनेशपुर से लेकर अशोक लीलैंड तक पूरी तरीके से रोड टूटी पड़ी है और विकास के दावे झूठ साबित हो रहे हैं उसके बाद भी माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विकास के बड़े-बड़े खोखले वादे कर रहे हैं बात करें तो दिनेशपुर गदरपुर विधानसभा क्षेत्र पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का क्षेत्र है और जिस तरीके से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गड्ढा मुक्त सड़कों की बात कर रहे हैं लेकिन उनके दावे कोई भी सत्य साबित नहीं हो रही बात करें रुद्रपुर पुलिस लाइन से लेकर और नगला गंगापुर मार्ग पर भी रोड का पूरा खस्ता हाल है और प्रदेश के मुख्यमंत्री विकास के दावे करते हुए नहीं थक रहे एक तरफ ट्रांसपोर्टर का हाल बुरा है रोड टैक्स से लेकर पुलिस की उगाई आईटीओ की एंट्री की उगाई जैसी समस्याएं ट्रांसपोर्टरों को झेलनी पड़ रही है दूसरी तरफ सुबह 7:00 बजे से लेकर रात्रि11:00 बजे तक की नो एंट्री भी ट्रांसपोर्टरों के कारोबार  ठप करने वाली जैसी समस्याएं हैं जब सरकार आम आदमी के लिए व्यापारियों के लिए कोई भी सहूलियत नहीं दे रही तो किस तरीके से विकास संभव होगा क्षेत्रीय विधायक झूठ वादे करके लोगों को जुमले सुन कर माननीय नरेंद्र मोदी औरप्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के झूठे जुमले वादे सुन कर जैसे मां बच्चों को लोरी सुनाती है वैसे ही क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र की जनता को जुमले सुन कर वोट बटोलने का काम करते हैं अगर धरातल पर देखा जाए तो भाजपा द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया कहीं पर जी-20 के नाम पर लोगों और व्यापारियों को उजाड़ गया तो कहीं पर अवैंध  एंट्री के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तो कहीं पर इनकम टैक्स के नाम पर गाड़ी को पकड़ा कर छोड़ दिया जाता है यह है भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और ना हीथाने में होती है शिकायत दर्ज आम आदमी  है पूरी तरीके से परेशान आम आदमी की नहीं हो रही कोई भी सुनवाई ऐसा कहना है ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय सचिव राहुल शर्मा का लिए जानते हैं

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं तथा रामनगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार…….