उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

धोरण खास में बीते दिनों हुई बारिश से हुए नुकसान का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षण……..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को आईटी पार्क स्थित आरबीआई देहरादून कार्यालय के धोरण खास में बीते दिनों हुई बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित पीडीडब्ल्यू के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  दलितों पर अत्याचार के विरोध में सितारगंज में गूंजा आक्रोश राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग….

 

मंत्री गणेश जोशी को स्थानीय लोगो और आरबीआई के द्वारा अवगत कराया गया कि बीते दिनों हुई बारिश और बरसाती नाले के कारण धोरण खास में सड़क क्षतिग्रस्त होने तथा सुरक्षा दीवार गिरने से स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  ऊधम सिंह नगर में शराब तस्करों पर कसा शिकंजा आबकारी विभाग ने पकड़ी 21 पेटियां, दो गिरफ्तार….

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र इस्टीमेट बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने धोरण गांव का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएच का सीवरेज पहुंचा सिंचाई विभाग की नहर में, लोगों को सताई बदबू और बीमारी की चिंता….

 

इस अवसर पर अरविंद डोभाल, निरंजन डोभाल, पीडब्ल्यूडी ईई जितेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।