उत्तराखण्ड ज़रा हटके देहरादून

धोरण खास में बीते दिनों हुई बारिश से हुए नुकसान का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षण……..

ख़बर शेयर करें -

देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को आईटी पार्क स्थित आरबीआई देहरादून कार्यालय के धोरण खास में बीते दिनों हुई बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया।

 

मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए मौके पर उपस्थित पीडीडब्ल्यू के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी खेत में उतरे अन्नदाताओं के रूप में, 'हुड़किया बौल' से की प्रकृति की स्तुति…..

 

मंत्री गणेश जोशी को स्थानीय लोगो और आरबीआई के द्वारा अवगत कराया गया कि बीते दिनों हुई बारिश और बरसाती नाले के कारण धोरण खास में सड़क क्षतिग्रस्त होने तथा सुरक्षा दीवार गिरने से स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को शीघ्र इस्टीमेट बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंत्री गणेश जोशी ने धोरण गांव का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें 👉  चार साल लगातार मुख्यमंत्री रहे पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के सबसे लंबे कार्यकाल वाले सीएम बने….

 

इस अवसर पर अरविंद डोभाल, निरंजन डोभाल, पीडब्ल्यूडी ईई जितेंद्र त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।