उत्तराखण्ड ज़रा हटके रुद्रपुर

होमगार्ड ज़िला कमांडेंट कैंम्प रुद्रपुर में महिला होमगार्ड की हाइट और वेट की प्रारंभ की गई भर्ती प्रक्रिया……..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-होमगार्ड जिला कमांडेंट कैंम्प रुद्रपुर में महिला होमगार्ड की हाइट और वेट की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें 500 महिला जवानो ने हाइट और वेट की भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए हमारे संवाददाता द्वारा होमगार्ड कमांडेंट  प्रतिभा से जानकारी ली गई तो कमांड प्रतिभा ने बताया कि 500 महिलाओ की अभी तक वेट और हाइट की प्रक्रिया शुरू हुई है

यह भी पढ़ें 👉  डीएम ललित मोहन रयाल ने किया उद्घाटन कहा, “अब कुमाऊं के मरीजों को मिलेगा विश्वस्तरीय इलाज यहीं”….

 

अगर मौसम खुल जाता है तो आगे की प्रक्रिया भी जल्द निपटाली जाएगी  अगर बात करें तो जहां पर होमगार्ड कैंप बनाया गया है वह बहुत ही नीचे बना हुआ है जहां पर पानी भर जाता है और तालाब का रूप ले लेता है

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से रामनगर तक पुलिस महकमे में हड़कंप एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने देर रात किए बड़े तबादले....

 

जबकि जहां पर कमांडेंट कैंप कार्यालय बनाया गया है वहीं पर थोड़ी दूरी पर जिला मुख्यालय भी है और विकास भवन भी है उन सबको ऊंचा बनाया गया है लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के कारण जो ग्राउंड है

 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर में पुलिस की सख्त कार्रवाई कोतवाल मनोज रातूड़ी के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान….

भर्ती प्रक्रिया का वहां पर पूरी तरीके से जलमार्ग हो चुका है ऐसी स्थिति में ना तो स्टूडेंट को पूरी तरीके से दौड़ने का या रिटर्न या फिजिकल कैसे किया जा सकता है देखिए हमारे संवाददाता की रुद्रपुर जिला कमांडेंट कैंप कार्यालय से ग्राउंड जीरो की स्पेशल रिपोर्ट