उत्तराखण्ड क्राइम लालकुआं

शराब तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को नशे के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में श्री हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी ,श्रीमति संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआ के पर्यवेक्षण में श्री डी आर वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआ  द्वारा गठित टीम द्वारा नशे एवं शराब के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये

यह भी पढ़ें 👉  संस्था हित में ऐतिहासिक निर्णय, दीपावली से पहले कामगारों को मिलेगी वर्दी व जूते….

 

दिनांक 01.09.2023 को लालकुआं पुलिस ने अभियुक्त मोहित सिंह मेहता पुत्र धन सिंह मेहता निवासी रावत नगर द्वितीय बिन्दूखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 22 वर्ष  से ग्रामीण क्षेत्र में बेचने के लिए लाई जा रहे 49 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  आपदा पीड़ितों के बीच पहुँचे डीएम और विधायक, दिया हर संभव मदद का भरोसा….

गिरफ्तार

1 मोहित सिंह मेहता पुत्र धन सिंह मेहता निवासी रावत नगर द्वितीय बिन्दूखत्ता कोतवाली लालकुआ उम्र 22 वर्ष

पुलिस टीम

1-उप निरीक्षक गौरव जोशी (चौकी प्रभारी बिन्दूखत्ता)

यह भी पढ़ें 👉  मोबाइल-लैपटॉप से चिपके रहना पड़ सकता है भारी, बदल रहा चश्मे का नंबर….

2-आरक्षी दयाल नाथ

3-आरक्षी अशोक कम्बोज