उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

दरगाह कमेटी के चुनाव में सरताज अध्यक्ष और समर खान सचिव चुने गए….

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-काशीपुर में  मशहूर दरगाह हज़रत बोंगे शाह बाबा – हजरत रहमत शाह बाबा दरगाह कमेटी के लिए आज पूर्व पालिका चेयरमैन जनाब शमसुद्दीन के यहां एक बैठक आयोजित करते हुए। दरगाह कमेटी का सरताज हुसैन को सदर और समर खान को सैक्टरी चुना गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर बदलेगा स्वरूप: दीपक बाली ने कहा जनता का विश्वास ही मेरी ताकत….

 

जिनके साथ नयाब सदर छोटू भाई ,मोनू सिद्दीक़ी, मो फारुख व नयाव सैक्टरी इरशाद अली, परवेज कोषाध्यक्ष चुने गए। इस दौरान बैठक में शहर के तमाम मुस्लिम रहनुमाओ के साथ उत्तराखंड वकफ बोर्ड के सदस्य हाजी नूरी हसन,ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष हसीन खां,पूर्व पालिका अध्यक्ष शमसुद्दीन,

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

 

काशीपुर करबला कमेटी अध्यक्ष रफी खान, महानगर कांग्रेस के कार्यकारणी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन,आलम खां, कांग्रेस नेता अज्जू खा,शफीक अंसारी,बसपा नेता अशरफ एडवोकेट,डॉक्टर एम ए राहुल,मुशर्रफ सिद्दीक़ी आदि मुख्यतौर पर मौजूद रहे।