उत्तराखण्ड ज़रा हटके पन्तनगर

कार और बाइक की हुई जबरदस्त भिड़ंत,दो बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल”…

ख़बर शेयर करें -

पन्तनगर-पन्तनगर थाना क्षेत्र कि इंदिरा कॉलोनी के पास नेशनल हाईवे पर हुई कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत।

लालकुआं से पन्तनगर जा रहे बाइक सवार युवकों को अल्टो कार ने मारी जोरदार टक्कर” पन्तनगर थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी की घटना।

यह भी पढ़ें 👉  गवाहों के विरोधाभासी बयानों के आधार पर हाईकोर्ट ने बुजुर्ग को दी राहत….

 

पंतनगर थाना क्षेत्र में हुई बाइक और कार कि जोरदार भिड़ंत में लालकुआं निवासी दो बाईक सवार युवक गंभीर रूप से घायल”सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।

घटना सूचना पर समाजसेवी विक्की पाठक ने मौके पर पहुंचकर घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल रूद्रपुर में कराया भर्ती”दोनों कि हालत गंभीर”लालकुआ के बताए जा रहे है दोनों घायल।

यह भी पढ़ें 👉  संविधान दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली निष्ठा की शपथ, प्रभारी निरीक्षक रतूड़ी के नेतृत्व में वृक्षारोपण….