उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

दीपक बाली ने जलभराव की समस्या का समाधान करने पर मुख्यमंत्री धामी और केंद्र सरकार का जताया आभार……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक बाली ने कहा है कि शहर की जलभराव की सबसे बड़ी समस्या का समाधान करने हेतु सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार ने आर्थिक स्वीकृति देकर काशीपुर की जनता के लिए बहुत बड़ा उपकार किया है जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी और केंद्र सरकार बहुत-बहुत धन्यवाद के पात्र हैं।

 

गूल के अंडर पास होने से शहर की जनता को न सिर्फ जलभराव से मुक्ति मिलेगी बल्कि बनने वाली सड़क से शहर के लिए एक अच्छा मिनी बाइपास भी मिलेगा।जारी बयान में दीपक बाली ने कहा है कि वह पिछले काफी समय से इस काम में लगे हुए थे और जब भी मुख्यमंत्री से मुलाकात होती थी तब तब जलभराव की समस्या का मुद्दा उठाकर गूल को अंडर पास कर सड़क बनाने की मांग करते रहे हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  कुपोषण और एनीमिया से बचाव का अभियान बच्चों को मिलेगा स्वस्थ भविष्य का संबल….

 

शहर की जनता और व्यापारियों को हर वर्ष वर्षा काल में होने वाली भारी परेशानियों और व्यापारियों को होने वाले करोड़ों रुपए के नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने भी उन्हें बार-बार आश्वासन दिया कि शीघ्र ही केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से काशीपुर की इस सबसे बड़ी समस्या का समाधान किया जाएगा ।इस संबंध में मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से भी वार्ता कर समस्या का समाधान करने का पुरजोर आश्वासन दिया था।

 

यह भी पढ़ें 👉  दीपावली पर बिना अनुमति आतिशबाजी की दुकानों पर सख्त रोक जिलाधिकारी ने दिए निर्देश….

अब मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते केंद्र सरकार ने गूल को अंडरपास कर उसके ऊपर मिनी बाइपास रोड बनाने की जो स्वीकृति देकर धन उपलब्ध कराने की स्वीकृति दे दी है वह काशीपुर के लिए एक वरदान स्वरुप है और इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्र सरकार बधाई के पात्र हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सहकारिता ने मजबूत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था, ग्रामीणों को 10 लाख रुपये तक के ऋण वितरित….