उत्तराखण्ड क्राइम रुद्रपुर

संदिग्ध अवस्था मे घूम रहे दो व्यक्तियो को पुलिस ने चाकू सहित  किया गिरफ्तार…..

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत घुमने वाले संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चैकिग हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल निर्देशन मे  दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.07.2023 को  सुन्दरपुर गांव मे नहर के पास से संदिग्ध अवस्था मे घुम रहे व्यक्तियो

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दर्दनाक हादसा: आर्मी जवान बौर जलाशय में डूबा, रातभर सर्च जारी….

 

क्रमशः 1- संजय वाईन S/O रंजीत वाईन उम्र 23 वर्ष निवासी  ग्राम सुन्दरपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह नगर 2- परिमल सील S/O प्रभास सील उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिह  को पकड लिया व तलाशी लिये जाने पर अभियुक्तगणो के कब्जे से एक –  एक चाकू नाजायज बरामद हुआ ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून अलर्ट: सीएम ने मांगी हर जिले से 24 घंटे रिपोर्ट..... 

 

बरामदा चाकू के आधार पर अभियुगण के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा FIR NO- 123/2023 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।अभियुक्तगण नशे के आदि है तथा पूर्व मे भी जैल जा चुके है ।