उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

बार-बार बिजली जाने से नाराज गृहणियों फुका सरकार का पुतला…..

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – आखिरकार ऊर्जा प्रदेश में बार-बार बिजली जाने से नाराज गृहणियों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने अपने घरों से बाहर निकल तपती गर्मी में प्रदेश सरकार और बिजली विभाग का पुतला फूंक आक्रोश जताया। गृहणियों ने कहा कि यह सरकार बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं ही दुरूस्त नहीं कर पा रही है तो पूरा प्रदेश कैसे चला पाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  मामूली कहासुनी ने ली जान:नैनीताल में काश्तकार ने खुद को गोली से उड़ाया….

 

कहा कि बाहर तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है बार-बार बिजली कटौती से आम जनता आजिज आ चुकी है महिलाओं के लिए घर की रसोई में खडे़ होकर खाना बनाना तक मुश्किल हो रहा है

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस की अराजकता विरोधी रैली होगी हल्द्वानी में….

 

और सरकार है कि बंद एसी कमरों में बैठ सब्जबाग बुन रही है। महिलाओं ने कहा कि सरकार हर बार गर्मियों में कटौती न करने की बात कहती है पर होता इसके उलट ही है..