उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्लाटर हाउस के मानक पूरे कराए जाने की की मांग………

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-कालाढूंगी में ब्रिटिश काल के समय का स्लाटर हाउस मानक पूरे नहीं किए जाने के कारण बंद पड़ा हुआ है, जिस वजह से क्षेत्रीय मुस्लिम समाज के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्लाटर हाउस के मानक पूरे करने के लिए शासन द्वारा बहुत पहले नगर पंचायत को आदेशित किया गया है,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

लगभग सभी जगह के स्लाटर हाउस के मानक पूरे हो चुके हैं और वो खुल भी गए हैं, कालाढूंगी स्थित अंग्रेजी शासन से बना स्लाटर हाउस जिसके मानक आजतक पूरे नहीं किए जा सके हैं और बंद पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मेहमूद हसन बंजारा, सभासद नसीम जहां के नेतृत में क्षेत्रीय लोगों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्लाटर हाउस के मानक पूरे कराए जाने के नगर पंचायत को आदेश देने एवं स्लाटर हाउस को शीघ्र खुलवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन देन मुस्लिम समाज के बहुत ज्यादा लोग कालाढूंगी तहसील में पहुंचे वहीं शासन-प्रशासन से ज्ञापन देने वाले लोगों ने ज्ञापन के साथ-साथ मौखिक निवेदन भी किया और आशा जताई की कालाढूंगी का स्लाटर हाउस जल्दी खुल जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  तेज रफ्तार में वाहन चलाने पर कुल 13 वाहन चालको पर की गयी कड़ी चालानी कार्यवाही……..