उत्तराखण्ड कालाढूंगी ज़रा हटके

कालाढूंगी में आयोजित कबड्डी के खेल में धमोला ने हरिद्वार को किया पराजित……

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी-वैसे तो पुरानी कहावत अच्छी होती हैं पुरानी कहावत को पीछे छोड़ते हुए खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब वही आज कबड्डी का खेल खेलते हुए धमोला ने हरिद्वार की टीम को हराया और उसके साथ युवाओं को नशे से बचने के लिए एक मैसेज भी दिया और साथ में बदलते युग में जहां मोबाइल ने अपने पैर पसार लिए हैं वही खेल की तरफ को रुझान करने के लिए भी युवा पीढ़ी से कहा  रोमांचक रहा कबड्डी टूर्नामेंट। कालाढूंगी। में अयोजित दो दिवसीय डे-नाइट ओपन कबड्डी टूर्नामेंट के फाइनल में भी कई टीमों ने प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं हल्दूचौड़ क्षेत्र में14 वर्षीय आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत……

 

यह कबड्डी टूर्नामेंट कालाढूंगी के रामलीला मैदान में संघर्ष वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित कराया गया। फाइनल टूर्नामेंट का मंगलवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश नैनवाल ने शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में हरिद्वार, अल्मोड़ा, रुद्रपुर, मेरठ, पानीपत, सहारनपुर, दिल्ली, हल्द्वानी, कोटाबाग, कालाढूंगी, धमोला की टीमों ने प्रतिभाग किया। दूसरे दिन धमोला, रुद्रपुर एवं कालाढूंगी, हरिद्वार की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची, जिसके बाद धमोला ने रुद्रपुर एवं हरिद्वार ने कालाढूंगी को पराजित कर फाइनल के लिए जगह बना ली।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस स्कूलों में जा-जाकर स्कूली बच्चों को लगातार कर रही है जागरूक……

 

जिसके बाद धमोला और हरिद्वार के बीच हुए कड़े मुकाबले में धमोला ने हरिद्वार को शिकस्त देकर फाइनल मैच जीत लिया। समापन अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज पाठक ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्राफी एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने संस्था के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि आजकल जो युवा नशे की लत में पड़ रहे हैं वो खेलों की तरफ रुचि लगाएं।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम द्वारा  04 वारंटी को किया गिरफ्तार…….

 

वही हरप्रीत सिंह ऑनर शादी वाला होटल बेल पढ़ाओ ने विजेता टीम को 5000 का नकद पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की इस टूर्नामेंट में कोच संदीप कुमार, इंद्रजीत सिंह, मनमोहन बसेड़ा ने रैफरी की भूमिका निभाई जबकि आशीष, मो, इमरान, नितिन पडलिया ने कमेंट्री की। इस अवसर पर अध्यक्ष मयंक गुप्ता, गोविंद पांडे इत्यादि उपस्थित रहे