उत्तराखण्ड ज़रा हटके लालकुआं

अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को होली को लेकर दिए दिशा निर्देश…..

ख़बर शेयर करें -

पुलिस अधीक्षक क्राईम ने किया कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण,दिए यह दिशा निर्देश……

लालकुआं-लालकुआं पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक क्राईम ने सोमवार को कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया वही कोतवाली पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिसके बाद उन्होंने कोतवाली परिसर में नगर के गणमान्य लोगों के साथ बैठक की जिसमें उन्होंने सभी से होली के त्यौहार को शान्ति पूर्वक मानने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय विद्यालय खटीमा में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को दी गई सुरक्षित जीवन की सीख….

 

सीओ अभिनय चौधरी व कोतवाल डी.आर.वर्मा के साथ एसपी सिटी क्राईम हंरबस सिंह ने कोतवाली परिसर का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने पुलिस मैस ,मालखाने, कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार कक्ष, पुराने भवनों तथा अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि होली के त्योहार पर आयोजित होलिका दहन के सभी स्थानों पर सुरक्षा बरती जाए

 

यह भी पढ़ें 👉  गायत्री तीर्थ शांतिकुंज के शताब्दी समारोह का शुभारंभ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने किया भूमि पूजन….

और अराजक तत्वों पर नजर रखकर होली का त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न कराए यदि कोई होली के अवसर पर क्षेत्र में अराजकता फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए उन्होंने सभी से होली के त्यौहार को शान्ति पूर्वक मानने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  विंटर टूरिज्म, एडवेंचर और वेडिंग डेस्टिनेशन पर बोले पीएम मोदी “देवभूमि उत्तराखंड तेजी से बदल रहा है”….