उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

चीर बन्धन के साथ कुमाऊं में हुई खड़ी होली की शुरुआत….

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड समेत पूरे कुमाऊं में चीर बन्धन के साथ हुई खड़ी होली की शुरुआत…..

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) चीर बंधन और रंग डालने के साथ गुरुवार को उत्तराखंड समेत पूरे कुमाऊं में खड़ी होली की भी शुरुआत हो गई है। घरों में लोगो ने अपने देवताओं को रंग चढ़ाया और पितरों को याद किया। साथ ही अबीर, गुलाल लगा कर एक दूसरे को होली की बधाईया दी आपको बता दें कि कुमाऊं में चीर या निशान बंधन की भी अलग विशिष्ट परंपरायें हैं।इनका कुमाऊंनी होली में विशेष महत्व माना जाता है होलिकाष्टमी के दिन ही कुमाऊं में कुछ मन्दिरों में चीर बंधन का प्रचलन है, पर अधिकांश गांवों, शहरों में सार्वजनिक स्थानों में एकादशी को मुहूर्त देखकर चीर बंधन किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हर्ष कुमार का नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयन, महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया

 

इसके लिए गांव के प्रत्येक घर से एक एक नए कपड़े के रंग बिरंगे टुकड़े ‘चीर’ के रूप में लंबे लट्ठे पर बांधे जाते हैं. इस अवसर पर ‘कैलै बांधी चीर हो रघुनन्दन राजा’, ’सिद्धि को दाता गणपति बांधी चीर हो’ जैसी होलियां गाई जाती हैं। इस होली में गणपति के साथ सभी देवताओं के नाम लिऐ जाते हैं। कुमाऊं में ‘चीर हरण’ का भी प्रचलन है गांव में चीर को दूसरे गांव वालों की पहुंच से बचाने के लिए दिन-रात पहरा दिया जाता है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हिन्दुस्तान जिंक और ममता संगठन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य सेवा….

चीर चोरी चले जाने पर अगली होली से गांव की चीर बांधने की परंपरा समाप्त हो जाती है. कुछ गांवों में चीर की जगह लाल रंग के झण्डे ‘निशान’ का भी प्रचलन है, जो यहां की शादियों में प्रयोग होने वाले लाल सफेद ‘निशानों’ की तरह कुमाऊं में प्राचीन समय में रही राजशाही की निशानी माना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय मान्यता से चमका काशीपुर: महापौर दीपक बाली को परिषद में अहम पद सौंपा गया….