उत्तराखण्ड ज़रा हटके हल्द्वानी

उत्तराखंड के 50 प्रतिशत छात्र ले रहे उच्च शिक्षा – मंत्री धन सिंह रावत….

ख़बर शेयर करें -

उच्चशिक्षा के क्षेत्र में देश का पहला राज्य बना उत्तराखंड -मंत्री धन सिंह रावत…..

हल्द्वानी-(अब्दुल मलिक) उत्तराखण्ड उच्चशिक्षा के क्षेत्र में देश का पहला राज्य बन गया है। इन्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण के पश्चात सर्वाधिक 48 प्रतिशत बच्चे डिग्री कालेजों मे पढ रहे है जबकि पूरे भारत वर्ष में यह 27 प्रतिशत है। यह बात उच्चशिक्षा मंत्री डॉ धनसिह रावत ने उच्चशिक्षा सभागार में अधीनस्थों की बैठक लेते हुई कही रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना था 2030 तक उच्चशिक्षा में 50 प्रतिशत बच्चे शिक्षा ग्र्रहण करें।

यह भी पढ़ें 👉  उद्योगों को मिलेगा बेहतर माहौल, प्राधिकृत समिति की बैठक में बने अहम निर्णय….

 

जबकि उत्तराखण्ड ने 2023 में ही यह मुकाम हासिल कर लिया है आपको बता दे कि उत्तराखण्ड के 109 विश्वविद्यालयों के भवन निर्माण हेतु भूमि का आंवटन हो गया है, वर्ष 2024 तक प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के भवनों का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा उन्होंने उच्चशिक्षा को निर्देश दिये कि विद्यालयों में 180 दिन पढाई कराई जाए और बच्चों की उपस्थिति भी 180 दिन अनिवार्य की जाए।

 

यह भी पढ़ें 👉  धर्मेंद्र तुली और परिवार ने करवाई भूमि पूजन, मंदिर में नई सुविधा का शुभारंभ….

उन्होंने कहा प्रत्येक शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रत्येक बच्चे का ई-ग्रन्थालय में पंजीकरण अनिवार्य करायें साथ ही बताया कि उच्चशिक्षा में प्रोफेसरों और स्टाफ के ट्रान्सफर को ऑनलाइन कर दिया गया है जिससे पारदर्शित बनी रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट में जल्द आएगा प्रस्ताव, युवाओं और वंचित बच्चों को मिलेगा उच्च शिक्षा का अवसर….