उत्तराखण्ड काशीपुर ज़रा हटके

डॉक्टर मंजूनाथ टिसि ने पुलिस के द्वारा आयोजित शिव भंडारे का किया निरीक्षण……

ख़बर शेयर करें -

काशीपुरकाशीपुर पहुंचे उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टिसि ने कांवरियों के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का जहां एक तरफ जायजा लिया तो वहीं दूसरी तरफ हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे भक्तों को शुभकामनाएं देने के बाद रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पुलिस के द्वारा आयोजित भंडारे का प्रसाद का वितरण भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम हेल्पलाइन और जन समर्पण पोर्टल की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त, लंबित शिकायतों पर जताई नाराज़गी….

 

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए असली चुनौती  रात 12:00 बजे से लेकर कल  की है जिसमें कांवरियों के अलावा स्थानीय शिवभक्त भी मोटेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके अलावा पूरे जिले भर में 20 ऐसे शिवालय हैं जोकि चिन्हित हैं लेकिन फिर भी मुख्य फोकस मोटेश्वर महादेव मंदिर पर  रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय विद्यालय खटीमा में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों को दी गई सुरक्षित जीवन की सीख….

 

उन्होंने इस दौरान हरिद्वार से कांवर में गंगाजल भरकर लाने वाले कांवरियों और शिव भक्तों से अपील करते हुए कहा कि यह सारी व्यवस्था उन्हीं के लिए है। पुलिस टीम पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी को जल चढ़वा कर ही वापस भेजें। इसलिए कोई भी शिव भक्त किसी तरह की  धक्का-मुक्की और जल्दबाजी न करे।