पं. गोविन्द बल्लभ पंत इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य को समिति ने किया उनके पद से कार्यमुक्त….
काशीपुर- काशीपुर में गुरुवार को पं. गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति के प्रबंधक डाॅ. एसके शर्मा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक ने स्वयं सेवक संघ के नाम से पीटीए जैसी समिति का गठन कर अपनी मर्जी के अध्यापकों की भर्ती कर ली। उक्त समिति के अध्यक्ष राजकुमार अरोरा नाम के व्यक्ति हैं जो ई-रिक्शा चलाते हैं और कौशिक द्वारा बनाई गई समिति द्वारा बनाये गये कागजों/चैकों पर हस्ताक्षर करते हैं। शर्मा ने बताया कि राजकुमार अरोरा पढ़े-लिखे नहीं हैं केवल अपन हस्ताक्षर कर लेते हैं। एसके शर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य ने अपने द्वारा बनाई गई।
स्वयं सेवक संघ नाम की समिति की जानकारी न तो प्रबंध समिति को दी और न ही उसके द्वारा रखे गये अध्यापकों के बारे में कोई जानकारी समिति को दी गई। जब समिति ने इसकी जानकारी करनी चाही तो प्रधानाचार्य कौशिक ने कहा कि वे इसकी जानकारी समिति को देने के लिए बाध्य नहीं हैं। विद्यालय के अंदर होने वाली किसी भी गतिविधि के लिए प्रबंध समिति जिम्मेदार होती है और समिति को जानकारी दिये बिना प्रधानाचार्य या अन्य कोई भी व्यक्ति विद्यालय के अंदर किसी भी प्रकार की गतिविधि अपने स्तर से संचालित नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवक संघ के माध्यम से विद्यालय में रखे गये अध्यापकों की सेलरी समिति द्वारा निर्गत होती है लेकिन प्रधानाचार्य उनको रखे जाने की प्रक्रिया, किसको रखा गया है।

उसकी शैक्षिक योग्यता क्या है आदि की जानकारी समिति को नहीं दे रहे थे। वहीं, प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक को उनके पद से कार्यमुक्त करने की जानकारी देते हुए विद्यालय से गायब हुए दस्तावेजों के विषय में उनके द्वारा निर्देश देने के बावजूद कौशिक ने एफआईआर दर्ज नहीं करवाई क्योंकि उनमें से कुछ दस्तावेज प्रधानाचार्य के पुत्र से संबंधित हैं जिसका कि विद्यालय में एडमिशन और पास होना संदिग्ध है। वहीं कौशिक को निर्देशित किया गया था कि जब तक इस प्रकरण की जांच चल रही है वे अपने को कार्यमुक्त कर लें। लेकिन उन्होंने समिति के निर्देशों का पालन नहीं किया जिस कारण गरुवार को उन्हें उनके पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक को कार्यालय और विद्यालय की सभी चाबियां काॅलेज में जमा करने के आदेश दिये गये हैं।