नैनीताल- एशोसियेशन, नैनीताल द्वारा बहुत धूमधाम से ओपटिमम टेनिस एकेडेमी,चूनाखान, बैलपड़ाव में मनाया गया।
समारोह में ध्वजारोहण आमंत्रित मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त दिल्ली पुलिस श्री डी0एस0 चौधरी,टेनिस खिलाड़ी ने किया जबकि विशिष्ट अथिति सेना के मेजर श्री धीरज हयांकी थे।
राष्ट्रीय गान के उपरान्त वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस पर अपने संक्षिप्त विचार व्यक्त किए व मिष्ठान वितरित किया गया। जनपद के विभिन्न स्थानों से आए खिलाड़ियों ने एक दिवसीय मैत्रीपूर्ण प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया।
समारोह में सचिव हेम कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष रजत कुमार सती, पैटरन ललित बेलबाल (पूर्व अध्यक्ष, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन, नैनीताल), बी0एम0एस0 बिष्ट, सेवानिवृत्त, मैनेजर एस0बी0आई0, हिमांशु शर्मा, एक्सेल मोटर्स, सहर्ष पांडेय, नमित तिवारी, सुमित तिवारी, मानस तिवारी, मोहित सिंह राठौर, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, श्याम सिंह व अन्य कई खिलाड़ी उपस्थित थे। श्री ललित जोशी(रामनगर), कार्यवाहक अध्यक्ष, जिला टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल ने सायं को प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।